बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 34 दिनों बाद यह रिजल्ट जारी किया है। मैट्रिक की परीक्षा में 77.88 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। औरंगाबाद दाउदनगर की रामायणी राय टॉपर बनीं हैं। वही नवादा की सानियां और मधुबनी के विवेक सेकंड टॉपर बने हैं। वही औरंगाबाद की ही प्रज्ञा तिवारी थर्ड टॉपर बनीं है।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 11 हजार 99 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 12 लाख 86 हजार 971 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 77.88 है।