रविवार को टीएनबी कॉलेज में विवेकानंद केंद्र, भागलपुर के सभागार में युवा नेतृत्व पर एकदिवसीय कार्यशाला में बोलते स्वामी आगमानंद व अन्य लोग
मोक्षदा व गीता एकादशी रविवार को मनाया गया। मोक्षदा एकादशी पर रवि योग का संयोग बना था। शनिवार को ही एकादशी काप्रवेश सुबह 8:25 में कर गया था, जो रविवार को सुबह 7:24 तक था।
जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि एकादशी का पारण गोमूत्र के द्वारा किया जायेगा। पारण सोमवार को सुबह 6:52 मिनट के बाद होगा। मोक्षदा एकादशी पर श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। उधर, ववेकानंद केंद्र भागलपुर के द्वारा टीएनबी कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी आगमानंद जी ने कहा कि गीता आज भी मानव समाज में सत्य धर्म की स्थापना में उपयोगी है। गीता मानव जीवन जीने का सूत्र प्रदान करती है। संपर्क प्रमुख विजय कुमार वर्मा ने गीता के श्लोकों को सुनाते हुए उसकी व्याख्या की। भजन सम्राट डॉ. दीपक मिश्र ने कई भजन प्रस्तुत
कर छात्रों को भक्तिमय वातावरण में झूमाया । केद्र प्रभारी धर्मदास ने व्यक्तित्व । विकास पर प्रकाश डाला। नगर प्रमुख डॉ. मिहिर मोहन मिश्र सुमन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन आदित्य गौतम ने किया। मौके पर प्रो. चंदन, प्रो. दिलीप अग्रवाल, मनोज, नरेन्द्र आदि थे।
इस्कॉन ने मनाया गीता जयंती उत्सवः इस्कॉन भागलपुर की ओर से रविवार को गोशाला में श्रीमदभगवत गीता जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष ईश्वर नाम दास व मंदिर अध्यक्ष रक्षक गिरधारी ने गीता के गुणों के बारे में बताया। मौके पर पूर्व उपमेयर डॉ. प्रीति शेखर, गोशाला समिति के सदस्य सुनील जैन, गोपाल झा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।