इंटर परीक्षा 2022 में भागलपुर में लड़कियों ने बाजी मारी है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में लड़किया जिला टॉपर बनी है। वहीं साइंस में जिला टॉप 5 में चार लड़के शामिल हैं। इस बार एसएम कॉलेज भागलपुर के छात्र तीनों विषय में जिला टॉपर में शामिल हैं। साइंस में सुरभी कुमारी ने 464 अंक लाकर जिला टॉपर रहीं। सुरभी एसएम कॉलेज की छात्रा हैं।

कॉमर्स में एश्वर्या सोनी 456 अंक लाकर जिला टॉप की। एश्वर्या सोनी भी एसएम कॉलेज की छात्रा है। आर्ट्स में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। आर्ट्स में पूर्णिमा कुमारी 465 अंक लाई है। पूर्णिमा कुमारी साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहु परबत्ता भागलपुर की छात्रा हैं।

साइंस के ये रहे पांच जिला टॉपर

एसएम कॉलेज की छात्र सुरभी कुमारी 464 अंक लाकर जिला टॉपर रही। इसके बाद सूर्यांशू कुमार शिवम 464 अंक लाकर दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे नंबर पर टीएनबी कॉलेज के दीपक कुमार रहे। दीपक को 461 अंक आया है। चौथे नंबर पर संदीप कुमार रहे।

संदीप कुमार एसएसवी कॉलेज कहलगांव के छात्र है। संदीप को 461 अंक आया है। बालकृष्णा 459 अंक लाकर पांचवे नंबर पर रहे। छठे नंबर पर प्रशांत कुमार रहे। प्रशांत टीएनबी कॉलेज भागलपुर के छात्र हैं। उनको 459 अंक आया है।

कॉमर्स में दो छात्रा व एक छात्र रहे जिला टॉपर

भागलपुर में कॉमर्स में जिला टॉप टू में छात्राएं रही। पहले स्थान पर एश्वर्या सोनी रही। एश्वर्या सोनी एमएम कॉलेज की छात्रा हैं। एश्वर्या को 456 अंक आया है। दूसरे स्थान पर आकृति प्रिया रही। उनको 452 अंक आया है। यह भी एसएम कॉलेज की छात्रा हैं। वहीं तीसरे स्थान पर शिवम कुमार रहे। शिवम को 443 अंक आया है। शिवम मारवाड़ी कॉलेज के छात्र हैं।

आर्ट्स में तीन स्थान पर रहीं लड़कियां

इंटर के आर्ट्स में तीनों स्थान पर लड़किया रही। पहले स्थान पर पूर्णिमा कुमारी रही। पूर्णिया साहु उच्च माध्यमिक विद्यालय साहु परबत्ता की छात्रा है। उनको 465 अंक आया है। दूसरे स्थान पर प्राची प्रिया रही। प्राची को 461 अंक आया है। वह एसएम कॉलेज की छात्रा हैं। प्राची कुमारी तीसरे स्थान पर रही। प्राची को 457 अंक आया है। वह भी एमएस कॉलेज की छात्रा हैं।

सभी टॉपरों को सभी 5 विषयों में आया डिस्टिंक्शन

इंटर परीक्षा के तीनों संकायों के सभी जिला टॉपर छात्रों सभी विषयों में डिस्टिंक्शन मार्क्स आया है। सभी छात्रों को 80 से लेकर 98 बीच अंक आया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *