भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी स्थित छजोपुर गांव के निवासी मिथुन कुमार की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतिका अपने ससुराल में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
वहीं, घटना के बाद मृतिका के सास ममता देवी ने बताया कि उनके बेटे मिथुन कुमार की शादी सरोख गांव के निवासी गणेश मंडल के पुत्री मधु कुमारी से 28 अप्रैल 2020 को हुई थी। जिसके बाद से उनकी बहू हमेशा फोन पर भी अपने प्रेमी से बात करती थी और मायके जाने के बाद मिलती भी थी।
वहीं, मृतिका मधु कुमारी के प्रेमी बहबलपुर निवासी शिव शंकर सिंह के पुत्र दीपक सिंह की बीते महीने पहले अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से मृतका परेशान हो गई थी और हमेशा अपने मृतक प्रेमी की चर्चा करते हुए करती थी। वह कहते रहती थी कि मन नहीं लगता।
शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे जब घर मे कोई नहीं था तो मधु ने अपने प्रेमी के वियोग में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका का पति मिथुन कुमार आइसक्रीम बेचकर अपना जीवन यापन करता है।
घटना की सूचना मलते ही मौके ओर ललमटिया थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज जायेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही। मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी।
