केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंचे और पटना पहुंचते ही बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार जंगलराज को जनता का राज बताकर अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।

बेगूसराय में मंगलवार शाम दो बाइक पर सवार चार सनकी शूटरों के गिरोह के दुस्साहसिक सीरियल गोलीकांड में एक मौत और दस के घायल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बेगूसराय में बंद का आह्वान किया था। बंद में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंचे और पटना पहुंचते ही बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार जंगलराज को जनता का राज बताकर अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंचे तो बंद में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बुलेट पर सवार हो गए लेकिन बिना हेलमेट के। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गिरिराज के अलावा भी किसी कार्यकर्ता या नेता ने दोपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं लगा रखा है। 

गिरिराज सिंह ने बेगूसराय गोलीकांड में मारे गए चंदन कुमार के शव को कंधा भी दिया। उन्होंने चंदन कुमार के परिजनों को एक करोड़ रुपए और घायलों को 50-50 लाख मुआवजा देने की मांग की है। इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बेगूसराय की घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन सरकार बनी है तब से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज किया कि रोपे पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय। गिरिराज सिंह ने कहा कि यही नीतीश कुमार पहले जिसको जंगलराज कहते थे, अब उसे जनता का राज कहने लगे हैं।

बताते चलें कि मंगलवार की शाम बेगूसराय जिले के एक कोने बछवाड़ा से दूसरे कोने सिमरिया तक करीब 30 किलोमीटर की दूरी में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एनएच पर राह किनारे चल रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। गोलीबारी की वारदात में अलग-अलग इलाके में लोग घायल हुए जिसमें बछवाड़ा, तेघड़ा, बरौनी, मल्हीपुर और बरौनी थर्मल का इलाका शामिल है। बछवाड़ा से सिमरिया तक आने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने जहां-तहां लोगों पर गोलियां बरसाई जिसमें ये लोग घायल हुए और उसमें एक की मौत हो गई। बाद में ये अपराधी गंगा पर बने राजेंद्र पुल के रास्ते बेगूसराय जिला से पटना में घुस गए। 

पुलिस को अब तक सीसीटीवी फुटेज के अलावा कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज में चार में दो अपराधियों का चेहरा सामने आ गया है जबकि बाकी दो ने हेलमेट और कपड़ा से चेहरा कवर कर रखा था। बिहार पुलिस ने गोलीबारी के संदिग्धों का फोटो जारी करते हुए इनके बारे में सुराग देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है और कहा है कि बेगूसराय के पिछड़ा और मुस्लिम बहुल इलाके में जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *