भागलपुर, जिले के पीरपैंती प्रखण्ड के पीरपैंती पंचायत में 12 जुलाई से 15 जुलाई तक हर घर नल जल योजना का समाजिक अंकेक्षण किया गया।

जिसका पीरपैंती पंचायत के समुदायिक भवन में शनिवार को आम सभा का आयोजन किया गया।आम सभा की अध्यक्षता मुखिया गुलफशा प्रवीण ने किया। समाजिक अंकेक्षण की टीम लीडर ने बताया की पीरपैंती पंचायत में कुल वार्ड 1 से 9 है।

जिसमे वार्ड संख्या 3 और 8 में मुख्यमंत्री नल जल योजना से दोनो वार्डो में पानी वितरण हो रहा है। बचे 7 वार्डो में पीएचईडी विभाग द्वारा पानी देना है। वार्ड संख्या 1 में 400 घर है जिसमे मात्र 15 घरों में पानी मिल रहा है जिसमे पानी का मात्रा कम है और गंध युक्त पानी है।

वार्ड संख्या 2 में कुल 350 घर जिसमे एक भी घर में पानी नही मिल रहा है और जगह जगह रोड़ को पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता रूपेश कुमार द्वारा तोड़ दिया गया है वर्षो से जिससे आए दिन बच्चो का हाथ पैर टूटता रहता हैं। वार्ड संख्या 4 में कुल घर 450 है जिसमे एक भी घर में पानी नही मिल रहा है। वार्ड संख्या 5 में कुल घर की संख्या 400 है जिसमे 10-15 घरों में पानी आ रहा है।

वार्ड संख्या 6 में कुल घर 400 है जिसमे एक भी घरों में पानी नही आ रहा है लेकिन वर्षो से रोड़ को तोड़ कर छोड़ दिया गया है। वार्ड संख्या 7 की बात करे तो कुल 400 घर है जिसमे 10 घरों में गंध युक्त पानी आ रहा है। वार्ड संख्या 9 में 425 घर है जिसमे 40 घरों में पानी आ रहा है लेकिन गंदा पानी रहता और पानी में कीड़ा मकौड़ा निकलता है।टीम लीडर सरिता कुमारी द्वारा बताया गया की पीएचईडी विभाग द्वारा लगभग सभी वार्डो में रोड़ को तोड़ कर छोड़ दिया है और कही कही पर ऊपर में ही पानी पाइप है।जिससे आम जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

सरिता कुमारी ने बताया की सरकार की नियम है की ब्रास का नल लगाना है लेकिन पीएचईडी विभाग द्वारा प्लास्टिक का नल लगाया है और बिना उसको प्लास्टर करे ही छोड़ दिया है। पीरपैंती पंचायत में पीएचईडी विभाग अनियमता पाया गया है।पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता रूपेश कुमार को 15 दिनो का समय दिया है की अपने व्यवस्था में बदलाव करे अन्यथा कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।आम सभा में वार्ड मो बेताब, मो सहादत, मो महताब आलम, मो नाजिर उपमुखिया प्रतिनिधि मोजिब खान व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *