भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशी पंचायत के वार्ड नंबर एक से दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां गांव के दबंगों द्वारा जमीन मालिक की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस घटना से पीड़ित परिवार में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
जमीन मालिक रामरूप पासवान के छोटे पुत्र रामबालक पासवान ने मीडिया को बताया कि उनके पिता के नाम से महेशी पंचायत के वार्ड नंबर एक में कुल पांच कट्ठा पुश्तैनी जमीन उपलब्ध है। इस जमीन से जुड़े सभी वैध दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अंचल पदाधिकारी द्वारा निर्गत कागजात और अंचल रसीद भी उपलब्ध है, जिससे जमीन पर उनके परिवार का स्पष्ट स्वामित्व साबित होता है।
इसके बावजूद गांव के कुछ दबंग लोग जबरन उस जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। रामबालक पासवान का आरोप है कि पुरण पासवान, उनकी पत्नी, अभन सिंह (पति स्वर्गीय लबल सिंह), गुजेन्द्र पासवान (पिता स्वर्गीय नारायण पासवान), बोर्डर पासवान (पति स्वर्गीय पल्लु पासवान), सुजीत पासवान (पति स्वर्गीय जोगी पासवान), सुरज पासवान, धनंजय पासवान और गुलों पासवान, जिनके पिता का नाम स्वर्गीय नारायण पासवान बताया जा रहा है, सभी एकजुट होकर हथियार के बल पर जमीन कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है, जिससे पूरा परिवार दहशत में जीने को मजबूर है। रामबालक पासवान ने बताया कि इस मामले की सूचना उन्होंने महेशी पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि खगेन्द्र पासवान को दी है। इसके साथ ही सुल्तानगंज थाना के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया है।
सूचना मिलने के बाद सुल्तानगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पीड़ित परिवार प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा रहा है, ताकि दबंगों की दबंगई पर रोक लग सके और उन्हें उनकी जमीन पर उनका हक मिल सके।
