भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन मास के पहली सोमवारी को लेकर नमामि गंगे घाट पर गंगा महाअरती का आयोजन किये गये।इस दौरान स्थानीय पंडितों द्वारा हरिद्वार कि तरह बनारस के तर्ज पर गंगा महाअरती कि गई।
इस मनोरंजन दृश्य को देखने के लिए नमामि गंगे घांटो पर हजारों कांवडियों एंव स्थानीय ग्रामीण पहुचे थे।सभी लोगों ने मां गंगे के जयकारों के साथ मां गंगे कि पुजा अर्चना किये।पुरा गंगा घाट मां जयकारों के साथ गुंजायमान हो गये थे।
