SAHARSA कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन सहरसा के द्वारा आयोजित बिहार राज विद्यालय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता 2021-22 के तीसरे दिन के की स्पर्धाओं जब 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 500 मीटर, 600 मीटर तथा 400 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ के अलावा भाला फेंक (जेटलीन), गोला फेक (शाहपुर), तथा चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो), लंबी कूद (लांग जंप), ऊंची कूद (हाई जंप) की प्रतियोगिताएं हुई।



अंडर 14 के 400 मीटर मुजफ्फरपुर की चांदनी कुमारी ने प्रथम स्थान, मोतिहारी की महिमा कुमारी ने द्वितीय स्थान और भागलपुर की शारदा कुमारी तृतीय स्थान, ने अपने जिले का नाम रोशन किया वहीं 600 मीटर की दौड़ में गया की डोली कुमारी ने प्रथम स्थान भागलपुर की श्रद्धा कुमारी ने दूसरा स्थान और जमुई की सरिता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले के लिए पदक सुरक्षित किया। अंडर-17 आयुर्वेद की 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में नालंदा की चुन चुन कुमारी ने स्वर्ण पदक जबकि सुपौल की अंशु कुमारी ने रजत पदक और भागलपुर की चांदनी कुमारी ने कांस्य पदक सुरक्षित किया वहीं पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में नालंदा की चुन चुन कुमारी नहीं स्वर्ण पदक जबकि गया कि गुंजा कुमारी ने रजत पदक और सुपौल की मनीषा कुमारी ने अपने जिले के लिए कांस्य पदक सुरक्षित कर अपने जिले का नाम रोशन किया। 300 मीटर की दौड़ में गया कि गुंजा कुमारी प्रथम रही जबकि सीतामढ़ी की अनामिका कुमारी ने द्वितीय स्थान और सुपौल की मनीषा कुमारी ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। अंडर-19 दौरा स्पर्धा में एकलव्य विद्यालय की मुस्कान सिन्हा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय के लिए पदक सुरक्षित किया जबकि बेगूसराय की आरती कुमारी ने रजत पदक और रोहतास की मुन्नी कुमारी ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।


रोहतास की निशी कुमारी ने लंबी कूद में 4.85 मी० अंडर-19 में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि पटना की उम्मे हबीबा ने दूसरा स्थान और गया की स्पृहा भदानी ने तीसरा स्थान,।

अंडर -19 जेवलीन थ्रो में भी रोहतास की निशी कुमारी ने ही शानदार थ्रो करते हुए 32.87 मी० भाला फेंकते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से बहुत बड़े अंतर के साथ अपना सेकेंड बेस्ट परफॉरमेंस किया इससे पहले स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गेम में निशी ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 मीटर रिकॉर्ड बना रखा है। रोहतास की निशी 2021के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाला फेंक में चौथा स्थान प्राप्त किया था। गोला फेंक शॉट पुट प्रतियोगिता में भागलपुर की शिवानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नवादा की काजल कुमारी ने दूसरा स्थान और बक्सर की पिंकी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जैवलिन थ्रो के अंडर-17 स्पर्धा में मधुबनी की अंबा कुमारी ने प्रथम स्थान कटिहार की मुस्कान खातून ने दूसरा स्थान और समस्तीपुर की संध्या कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले के लिए पदक सुरक्षित किया

अंडर-14 लंबी कूद प्रतियोगिता में भागलपुर की खुशी यादव ने प्रथम स्थान बेगूसराय की प्रीति कुमारी ने द्वितीय स्थान और रोहतास की अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि ऊंची कूद प्रतियोगिता में पटना की श्वेता कुमारी ने प्रथम स्थान भागलपुर की खुशी यादव ने द्वितीय स्थान और मुंगेर की आलिया ने तृतीय स्थान सुरक्षित किया। वही अंडर फोर्टीन शॉट पुट प्रतियोगिता में गया की प्रतिज्ञा कुमारी ने प्रथम स्थान गोपालगंज की प्रज्ञा ने द्वितीय स्थान और गया कि है काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में छपरा की संजय गांधी इंटर कॉलेज की सोनी कुमारी आज की सभी प्रतियोगिताओं में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पूरे दिन सहरसा स्टेडियम के जन्म पर छाई रही। सहरसा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना सेकंड बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 39 मीटर चक्का फेंककर उसने अपने जिले के लिए स्वर्ण पदक सुरक्षित किया। सोनी कुमारी का 2022 में आयोजित अंडर-20 फेडरेशन कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 मि० का व्यक्तिगत रिकॉर्ड बना चुकी हैं। सोनी कुमार के प्रदर्शन की सबसे खास बात यह रही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी के प्रदर्शन और उनके द्वारा फेंके गए चक्की की दूरी के बीच का अंतर 15 मीटर से ज्यादा का रहा। दरभंगा की प्रियंका कुमारी ने 20 मीटर चक्का फेंककर द्वितीय स्थान जबकि पटना की शालू कुमारी ने 19.04 मीटर चक्का फेंका स्थान सुरक्षित किया।

आज के राजस्थान के प्रतियोगिताओं में शॉट पुट जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो का संचालन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के जिला तकनीक पदाधिकारी अमन कुमार सिंह ने किया। जिसमें उनका सहयोग रुपेश कामत अमित ठाकुर त्रिदेव सिंह विकास कुमार भारती नीतीश मिश्रा तथा शैलेश कुमार ने अपनी सहभागिता दी। वही आज की दौर स्पर्धाओं का संयोजन धर्मेंद्र नारायण सिंह नयन एवं विराना रंजन सिंह के द्वारा अन्य तकनीक पदाधिकारियों के सहयोग से किया गया।

आयोजन की सफलता में एथलेटिक्स मीट के संयोजक रौशन सिंह धोनी के अलावा वरीय लिपिक वरूण कुमार सिंह एवं कार्यालय सहायक मनीष कुमार के अलावे अमित ठाकुर, शुभम सौरभ, श्रीमती नंदनी कुमारी,दर्शन कुमार, शशि भूषण कुमार, अमींद्र कुमार अमर ‘मिथुन’, विकास कुमार भारती, मृत्युंजय कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, विश्वनाथ कुमार, दीपक कुमार, प्रणब प्रेम, अनिल कुमार, श्रीमती मंशू माला सिंह, श्रीमती रिंकी कुमारी, निलेन्दु झा, मो० बदरे आलम, मनीष कुमार, आनंद कुमार झा, प्रमोद कुमार झा, शशि भूषण कुमार, श्री संतोष झा, दर्शन कुमार, खां, , सौरभ सागर, राजीव कुमार रंजन, श्रीमती शबनम कुमारी, मनोरंजन कुमार सिंह, अनिल कुमार, शंकर कुमार पंडित, श्रीमती बुलबुल कुमारी इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी त्रिदिव सिंह ने दी।

रिपोर्ट:- इन्द्रदेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *