जर्जर खतरनाक हो चुके एनएच 80 पर चल रहे ओवरलोड भारी वाहनों तथा ट्रकों के खराब होने की वजह से शनिवार को त्रिमुहान से लेकर कहलगांव तक पर एनएच-80 पर जाम की स्थिति बनी रही। कहलगांव शहर से त्रिमुहान तक दिन भर रुक-रुककर जाम लगता रहा। जाम के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर स्कूली बच्चों को स्कूल आने और जाने के क्रम में स्कूली वाहनों के घंटों जाम में फंसने की वजह से परेशानी उठानी पड़ी।
मालूम हो कि कहलगांव से त्रिमुहान के बीच अमापुर के पास खतरनाक हो चुके श्रृंखलाबद्ध पोखरनुमा गड्ढों में गाड़ियों के फंसने की वजह से रुक रुक कर दिन भर जाम लगता रहा। अमापुर में गाड़ियों के फंसने के कारण कहलगांव से त्रिमुहान तक जाम का सिलसिला जारी रहा।
वहीं शहर में एनएच 80 पर गांगुली पार्क के पास जाम की वजह से कहलगांव हाट रोड घंटों जाम की गिरफ्त में रहा। सप्ताहिक हाट होने की वजह से लोगों को साग सब्जी की खरीदारी में मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।