नागरिकों की सेवा और समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय शारदा देवी ने नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। शारदा देवी एसएमएस फाउंडेशन की संस्थापिका हैं और अपने संघर्ष, लगन और सेवा भाव के बल पर जनता के बीच एक खास पहचान रखती हैं।

 

नामांकन के समय सैकड़ों समर्थक ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनके साथ मौजूद थे। समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया और जोरदार नारे लगाकर अपना समर्थन जताया। नाथनगर का पूरा माहौल इस मौके पर उत्साह और जोश से भरा रहा।

 

मीडिया से बातचीत में शारदा देवी ने कहा कि वह नाथनगर की जनता की समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने बताया कि नाथनगर एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, जहां हर साल लोग बाढ़ की विभीषिका से जूझते हैं, लेकिन सरकारी योजनाओं का सही समय पर क्रियान्वयन नहीं होता। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा और समर्थन ही उनके चुनाव लड़ने की सबसे बड़ी ताकत है।

 

शारदा देवी ने कहा, “मैं जनता के भरोसे और विश्वास के कारण चुनावी मैदान में उतरी हूं। यह भरोसा निभाना मेरा पहला कर्तव्य होगा। मैं नाथनगर की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।”

 

उनका यह कदम समाजसेवा से राजनीति की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ता है। शारदा देवी जनता के सहयोग से सेवा और सियासत को जोड़ने की पहल कर रही हैं। उनके समर्थक भी मानते हैं कि उनका अनुभव और जनता के बीच की पहचान उन्हें चुनाव में मजबूत बनाती है।

 

नामांकन के दौरान ढोल-नगाड़े और नारों के बीच समर्थकों की भीड़ ने इस मौके को और भव्य बना दिया। लोगों ने शारदा देवी के साथ मिलकर “शारदा देवी ज़िंदाबाद” और “नाथनगर में बदलाव आएगा” जैसे नारे लगाए।

 

अब देखना यह है कि जनता का भरोसा और समर्थन शारदा देवी को चुनाव में कितना फायदा पहुंचाता है। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में उनका नामांकन चुनावी सरगर्मी बढ़ाने वाला कदम साबित हो रहा है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *