नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर नारायणपुर के पंचायत सरकार भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय बालक बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के मौके पर खेल के दूसरे दिन फ्री स्टाइल खेल का आयोजन हुआ। इस खेल में सबसे अधिक 57 किलो के पहलवानों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार ने बताया कि खेल के दूसरे दिन 57 किलो से लेकर 125 किलो तक खेल खेला गया।
61 किलो में कैमूर के मुलायम खिलवाड़,
65 किलो में नवादा के नीतीश कुमार, 70 किलो में पटना के सुधांशु कुमार, 74 किलो में वेस्ट चंपारण के धनंजय यादव, 79 किलो में बेगूसराय के आशीष कुमार , 86 किलोग्राम में पटना के अनिकेत कुमार, 92 किलो में पटना के अमन श्री, वहीं 97 किलो में कटिहार के करण कुमार, 125 किलो में मुजफ्फरपुर के आदित सिंह ने गोल्ड मेडल जीत हासिल किया।
इस्माइलपुर के युवा खेल संघ के अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने बताया कि इस दो दिवसीय खेल के मौके पर लगभग 320 बालक बालिकाओं की टीम पूरे बिहार से यहां पर खेल में भाग लिया। जो मार्च के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।