भागलपुर में निःशुल्क बाल हृदय रोग जाँच शिविर को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजकों ने शिविर से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की। यह निःशुल्क शिविर रविवार, 22 फरवरी 2026 को आईएमए हॉल, भागलपुर में सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर का आयोजन जय प्रभा मेदान्ता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP) भागलपुर, जीवन जागृति सोसायटी, रोटरी भागलपुर एवं आरबीएसके के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में मेदान्ता पटना के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बच्चों के हृदय रोग की निःशुल्क जाँच की जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जीवन जागृति सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कहा कि आज भी समाज में कई बच्चे जन्मजात या अन्य हृदय रोगों से पीड़ित हैं, लेकिन समय पर जाँच और इलाज के अभाव में उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें समय रहते सही चिकित्सा परामर्श और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है।
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP) भागलपुर के कोषाध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा ने कहा कि यदि बच्चों में बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में परेशानी, शरीर या होंठों का नीला पड़ना, जल्दी थक जाना, वजन न बढ़ना, अत्यधिक पसीना आना, सीने में दर्द या बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई दें, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
वहीं डॉ. अनमोल आनंद ने बताया कि शिविर में आने वाले बच्चों के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। जिन बच्चों को पहले से हृदय रोग की जानकारी है, वे अपनी इकोकार्डियोग्राफी रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं आय प्रमाण पत्र अवश्य साथ लेकर आएं।
जीवन जागृति सोसायटी के सचिव सोमेश यादव ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए पूर्व पंजीकरण आवश्यक है। पंजीकरण के लिए इच्छुक अभिभावक 75497 38184 एवं 93861 15784 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने और जरूरतमंद बच्चों तक इसकी जानकारी पहुंचाने की अपील की है।

