भागलपुर मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा आज बरारी पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया साथ ही मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों के डायबिटीज बीपी पल्स आदि का भी जांच किया
साथ ही मेदांता के डॉक्टर द्वारा लोगों से कहा गया जिस परिवार की आय ढाई लाख रुपये से नीचे है उसका कैंसर ब्रेन का रोग पेट में किसी तरह की समस्या जैसी बीमारियों का इलाज सरकार के द्वारा निशुल्क किया जा रहा है
वही इस दौरान जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल , बरारी पंचायत मुखिया जयकरण पासवान नें कहा स्वास्थ्य व जन सेवा सबसे बड़ा धर्म है जन सेवा से मन को शान्ति मिलती है मेदांता के डॉ0 साहब को हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने आज हमारे पंचायत में इस तरह का आयोजन किया इसके लिए हम उनका आभारी रहेंगे
इस दौरान जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल , मुखिया जयकरण पासवान ,उपमुखिया भूलेश्वर मंडल , जदयू नेता अभिषेक यादव ,निलराज सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे .