भागलपुर। घर बैठे पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर साइबर ठगों ने इशाकचक की रहने वाली युवती स्मृति राज से दो लाख रुपये ठग लिए।
इसको लेकर स्मृति ने इशाकचक थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में काम दिलाने के नाम पर उनसे पैसे की ठगी हुई।
साइबर ठगों ने बताया था कि उस कंपनी का जितना भी ऑर्डर होगा उसका 50 प्रतिशत पैसा देना होगा और उसके बाद ऑर्डर पर कमीशन मिलेगा ।
उसी को लेकर पैसे ठग लिए और अब वे कॉल भी नहीं उठाते।
पुलिस की जांच में पता चला है कि ठगी करने वाली एक महिला है जो मोतिहारी की रहने वाली है।