प्ले ब्वाय जॉब व बेबी बर्थ सर्विस के नाम पर महिलाओं को गर्भवती बनाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते एक साइबर अपराधी को एसआईटी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
घटना गुरुवार की रात कादिरगंज थाना क्षेत्र के पचम्बा मोड़ के समीप की है। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से पचम्बा मोड़ स्थित कचरा भवन के समीप बधार में छापेमारी कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।