नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव में शुक्रवार को रास्ते पर तेज गति से गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जहांगीरपुर बैसी निवासी मो अजीम का पुत्र मो साहब, मो तस्लीम का पुत्र मो आजाद, साइस्ता खातून तथा जैनब खातून शामिल हैं। सभी घायलों को परिजनों की मदद से इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है।
घायलों ने अस्पताल में बताया कि गांव के रास्ते पर मो एजाजुल मंसूरी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि इसी दौरान सारनी मंसूरी, नसरुद्दीन मंसूरी, अब्बू मंसूरी, सलाउद्दीन मंसूरी, सांसद मंसूरी और अहमद मंसूरी मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों व हाथों से हमला कर दिया। हमले में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह घायलों को बचाया और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन सभी घायलों को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से घटना के संबंध में बयान लिया जा रहा है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।
