मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को मंगलवार को कोर्ट से जमानत नहीं मिली. आपको बता दें इस मामले पर अब अगली सुनवाई 3 अगस्त को होनी तय हुई है. ईडी ने जवाब दायर करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की है ऐसे में पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी और 1 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा. आपको बता दे आज ही के दिन यानी की मंगलवार को स्पेशल कोर्ट में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से जवाब दायर करने के लिए समय दिए जाने की मांग कर ली. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 3 अगस्त तक स्थगित कर दी है.
विदित हो कि ईडी ने 5 मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की थी. पूजा सिंघल के पीए के घर और दफ्तर से 19.31 करोड़ रुपए का कैश मिला था. जिसके बाद से ही पूजा सिंघल और सीए सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया था.
वहीं गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल और सुमन सिंह को 14 दिनों तक पुलिस हिरासत में ले ली थी, और पूछताछ कर रही थी. पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी ईडी को मिली हुई थी. अब कई जिले के डीएमओं के खिलाफ मिले साक्ष्य की भी ईडी जांच कर रही है.