नवगछिया प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख गौतम कुमार पर तेतरी गांव के कुछ लोगों सहित अन्य 10 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गौतम कुमार ने नवगछिया नगर थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज एफआईआर में गौतम कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह वे किसी कार्य से तेतरी गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी लाइसेंसी राइफल, नगद रुपये तथा सोने की चेन छीन ली। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उनकी हत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद किसी तरह वे वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले।
गौतम कुमार ने बताया कि आरोपितों ने पहले से ही उन्हें राजनीतिक रंजिश में फंसाने की साजिश रची थी। हमला पूर्व नियोजित था और इसमें कई अज्ञात लोगों की संलिप्तता भी रही है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उधर, नवगछिया नगर थाना पुलिस ने पूर्व उपप्रमुख के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है और आरोपितों की पहचान के लिए छानबीन चल रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है तथा प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की जा रही है।
इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।
