भागलपुर नौगछीया के नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना एनएच 31पर शनिवार को वन विभाग ने प्रतिबंधित दो अप्रवासी पक्षी को बरामद किया इस आशय की जानकारी देते हुए वन विभाग नवगछिया के रेंजर ऑफिसर पृथ्वी नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में वीरबन्ना एनएच 31 चौक के पास एक चिड़िमार झोला में लेकर चिड़िया बेच रहा था उसके झोला की तलाशी ली गई तो वह तलाशी देना नहीं चाहता था,

लेकिन जब दबाव बनाया गया तो उससे झोला लेकर तलाशी ली गई तो झोला में प्रतिबंधित दो पक्षी मिला पक्षी कहां से आया इस बारे में उसने बताया कि इसका शिकार करके हम लोग नदी किनारे से लाते हैं इसके बाद कार्रवाई होता देख वहां भीड़ जुट गया इस भीड़ का फायदा उठाकर चिड़ीमार वहां से भागने में सफल रहा। पीएन सिंह ने भवानीपुर थाना पहुंचकर थाना अध्यक्ष महेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में जहां भी चिड़िया बिक रहा है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए,

क्योंकि यह वन्य जीव प्राणी एक्ट अधिनियम के खिलाफ है वैसे व्यक्ति को चिन्हित कीजिए जो चिड़िया बेचने में या चिड़िया का शिकार करने में शामिल है भवानीपुर थाना परिसर से ही दोनों प्रतिबंधित पक्षी को खुले आकाश में उड़ा दिया गया आपको बता दूं कि रस साईबेरिया, मंगोलिया, तिब्बत, चीन से सर्दी के मौसम में पक्षी प्रवास करने के लिए भारत आते हैं यह क्षेत्र वैसे पक्षी के लिए अनुकूल है इस सर्दी के मौसम में यहां उसे प्रवासी मेहमान का शिकार करके चिड़ीमार उसे बेचते हैं जो कानून गलत है इसलिए समय-समय पर कार्रवाई होना जरूरी है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *