जमुई में वन विभाग के फॉरेस्टर ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि उनकी पति का दूसरे लड़की से चक्कर हैं। कहते हैं कि तुम्हारे सामने जल्द ही उस लड़की को लाकर खड़ा करेंगे। तुम देखती रह जाओगी। कॉन्स्टेबल पत्नी का आरोप है कि पति बार-बार जान से मारने की धमकी देते हैं।
मामला जमुई जिले के झाझा थानाक्षेत्र के पुरानी बाजार का है। घायल लेडी कॉस्टेबल की पहचान रोहतास जिला के रतुबिगहा गांव निवासी खुशबु कुमारी के रूप में हुई है। जो अभी मोतिहारी में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है। इधर घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां महिला कांस्टेबल का ईलाज डाॅ.नबाब के द्वारा किया गया। महिला के सिर में गहरा चोट होने के कारण उसे जमुई रेफर कर दिया गया है।
इधर घायल महिला कांस्टेबल ने बताया कि सोमवार की सुबह अपने पति प्रिंस कुमार जो झाझा वन विभाग में फाॅरेस्टर के पद पर कार्यरत है और वह पुरानी बाजार में रहते हैं। सुबह अचानक वो गाली-गलौज करने लगे और उसके बाद वह कमरे में मुझे छोड़कर निकल गये।जब दोपहर में पति के सीनियर पदाधिकारी से बात किया तो उन्होंने ऑफिस में बुलाया।
जब पति ऑफिस पहुंचे तब वरीय पदाधिकारी के सामने ही गाली-गलौज करने लगे। फिर जब वह घर लौटी तब देख फिर गाली-गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तब पति ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दिया और घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने बताया कि पति अक्सर मुझे जाने से मारने की धमकी देता है। पति ने दूसरी शादी कर ली है और मुझे साथ रखने से इनकार कर रहा है।
महिला ने बताया कि पटना में प्रिंस से मुलाकात हुई थी दोनों लिव इन रिलेशनशिप में बहुत दिनों तक रहे। फिर दोनों ने तीन साल पहले प्रेम विवाह कर लिया। प्रिंस आरा जिले का रहने वाला है। अब शादी के तीन साल बाद उसकी जिन्दगी में कोई दूसरी लड़की आ गयी है। कहता तो है कि शादी कर लिये हैं एक दिन लाकर सामने खड़ा कर देंगे। फिलहाल पीड़िता ने पति के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260