भागलपुर । सरस्वती पूजा में सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है। इसको लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने भागलपुर सहित सभी जिलों को पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने को लिखा है।

निर्देश में कहा गया है कि सरस्वती पूजा को लेकर कहीं भी अगर जबरन चंदा वसूली की शिकायत मिलती है तो उसपर त्वरित कार्रवाई की जाए। जबरन चंदा वसूली के दौरान घटनाएं होने की भी आशंका जताई गई है। कई अन्य बिंदुओं पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, हॉस्टल की होगी तलाशी

सरस्वती पूजा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। उस दौरान अगर कोई सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काने वाला पोस्ट करता है तो उसे चिन्हित कर कार्रवाई करने को भी कहा गया है। इसके साथ ही पूजा के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित हॉस्टल की तलाशी भी ली जाएगी। हॉस्टल में कोई असामाजिक तत्व छिपकर नहीं हर सके इसलिए तलाशी ली जाएगी। जिन जगहों पर पूजा होगी उन जगहों पर पुलिश की गश्ती को भी कहा गया है।

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी निरोधात्मक कार्रवाई

सरस्वती पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई को भी कहा गया है । चिन्हित किए गए लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई के साथ ही बांड भी भराने को कहा गया है। इसके साथ ही उन जगहों को भी चिन्हित करने को कहा गया है जहां पर पहले घटनाएं हो चुकी हैं।

उन जगहों पर विशेष नजर रखने और वरीय अधिकारी के भ्रमण के साथ ही थानों की गश्ती भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *