खबर बिहार के रोहतास जिले से है, जहां घने कोहरे ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। अहले सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों को तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई, जिससे इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल है।

 

यह घटना रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता इलाके की है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रोज की तरह सुबह-सुबह सड़क किनारे दौड़ लगा रहे थे। इसी दौरान घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक चालक को सड़क किनारे दौड़ रहे युवक दिखाई नहीं दिए। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दोनों को रौंदते हुए निकल गया। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

मृतकों की पहचान काराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी गांव निवासी आशीष कुमार और समहुता निवासी रंजन यादव के रूप में हुई है। हादसे में आशीष कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रंजन यादव को गंभीर हालत में पहले स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद वाराणसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों युवक बिहार पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे और नियमित रूप से दौड़ का अभ्यास करते थे।

 

हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने डेहरी-रोहतास मुख्य मार्ग को समहुता के पास जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब पुलिस शवों को कब्जे में लेने पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा।

 

मृतक आशीष कुमार के पिता जागेश्वर प्रसाद ने बताया कि दोनों युवक पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे थे। उनके पिता बंजारी स्थित सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *