मुंगेर-मिर्जाचौकी वर्तमान एनएच-80 सड़क मार्ग में दो जगह रेलवे समपार की समस्या को देखते हुए रेल ओवरब्रिज (आरओबी) बनाया जाएगा।

मार्ग में शिवनारायणपुर और मिर्जाचौकी के पास रेलवे समपार फाटक होने से ट्रेन के इंतजार में गाड़ियां खड़ी रहती है।

इसी समस्या से छुटकारा के लिए एनएच डिवीजन, भागलपुर ने आरओबी बनाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर एनएच विभाग ने प्राक्कलन बनाकर मंत्रालय भेज दिया है।

एक आरओबी के निर्माण में अनुमानत 25 करोड़ लागत आएगी। मिर्जाचौकी में जाम की वजह भी समपार फाटक ही है।

यहां क्रशर अधिक हैं इसलिए दिनभर गिट्टी, बोल्डर, कंक्रीट, छर्री आदि से लदे ट्रकों की कतार रेलवे फाटक के दोनों ओर लगी रहती है।

आरओबी के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने वाली एजेंसी के चयन के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई है।

मोर्थ के पोर्टल पर इसको लेकर इश्तेहार भी दिया गया है। डीपीआर तैयार करने वाली एजेंसी का चयन फाइनल होने के बाद इसका टेंडर कराया जाएगा। नये साल में फ्लाईओवर का काम भी शुरू हो जाएगा। इससे स्मूथ ट्रेवलिंग का सपना भी पूरा हो जाएगा।

एनएच के कार्यपालक अभियंता ब्रजनंदन कुमार ने बताया कि यह मुंगेर-मिर्जाचौकी चौड़ीकरण योजना का ही पार्ट है।

चौड़ीकरण कार्ययोजना में ही इन दोनों स्थलों पर रेल ओवरब्रिज (आरओबी) को शामिल किया गया है।

योजना में वर्तमान सड़क को 10 मीटर तक चौड़ा किया जाना है। इसका काम दो फेज में चालू है।

उन्होंने बताया कि जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक 70 किलोमीटर और घोरघट से दोगच्छी नाथनगर तक 28 किलोमीटर के बीच चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

मिलेगी सहूलियत

इन दो जगहों के अलावा झारखंड सीमा के मिर्चाचौकी के पास भी एक रेलवे क्रॉसिंग है।

यहां भी रेलवे क्राँसिंग के ऊपर फ्लाईओवर निर्माण की योजना है। नये साल में काम चालू होने की उम्मीद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *