अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त चंपारण शतरंज अकादमी के बैनर तले आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर चेस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई।
चैंपियनशिप की शुरुआत मुख्य अतिथि बाल विकास पदाधिकारी आदित्य कुमार जी के द्वारा शुरू किया गया । चैंपियनशिप की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और मुख्य अतिथि आदित्य कुमार जी और शालिनी श्रीवास्तव और पश्चिमी चंपारण जिला अंडर 15 बालिका चैंपियंस वारीजा जायसवाल के द्वारा शतरंज का चाल चलकर शुरू किया गया। साथ ही अकादमी के मुख्य संरक्षक डॉ मोहम्मद गुलजार जी अकादमी के निर्देशक नवीन जायसवाल जी, नेशनल कंप्यूटर के निर्देशक तहसीन अख्तर जी, डॉ सद्दाम अंसारी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे जिनके द्वारा चेस चैंपियनशिप की शुरूवात किया गया।

अकादमी के संस्थापक और इस चेस चैंपियनशिप के प्रतियोगिता निर्देशक शाहिद हुसैन ने बताया कि इस चेस चैंपियनशिप में बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।

इस चैंपियनशिप के मुख्य आर्बिटर नंदकिशोर श्रीवास्तव जी के द्वारा सात चक्रों में बाजी खेली जाएंगे और बालिका वर्ग में छह चक्र की बाजी खेली जाएगी और दोनों वर्गों से चार-चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में अकादेमी के निदेशक नवीन जायसवाल, अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव इकबाल आलम जो प्रतियोगिता के निर्णायक भी है , तथा तथा भागलपुर जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।

भागलपुर जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि
भागलपुर जिला शतरंज संघ से संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा इस टीम कोच के रूप में गए हैं।
इस प्रतियोगिता में भागलपुर जिला शतरंज संघ से कुल पांच प्रतिभागी यों ने भाग लिया है जो क्रमशः माउंट एसएससी के डिप्रो घोष, क्रिसिभ राज, शौर्य राज , ओपन माइंड बिरला के विकल्प रतन तथा बालिका वर्ग में क्राइस्ट चर्च के सुरभि श्रेया ने भाग लिया है।
आज आज खेले गए दो बजियो में बालिका वर्ग में सुरभि श्रेया दोनों मैच जीत कर संयुक्त रूप से शीर्ष पर है जबकि बालक वर्ग में डिप्रो घोष, क्रिसिभ राज तथा सॉरी राज एक-एक अंकों के साथ कल के खेल को आगे बढ़ाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *