भागलपुर के नवगछिया इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई है। इसके बाद अपराधियों ने भीड़ ने गोली मारने वालों में से एक को पीट-पीटकर किया अधमरा। उचक्के की पहचान हो गई तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर सीने में कट्टा सटाकर गोली दाग दी।
भागलपुर के नवगछिया इलाके के इस्माइलपुर थानाक्षेत्र में चंडी स्थान में बुधवार-गुरुवार की रात आरकेस्ट्रा में बाबूटोला कमलाकुंड निवासी नरेश यादव के पुत्र अभिषेक कुमार (25) को गोली मार दी गई क्योंकि उसने छिनतई गए अपने मोबाइल को उचक्के के हाथ में देख उसे मांग बैठा था। अभिषेक को पता नहीं था कि उचक्का अपने साथी के साथ हथियार लेकर घूम रहा है। मोबाइल मांगते ही उचक्के की पहचान हो गई तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर अभिषेक के सीने में कट्टा सटाकर गोली दाग दी। वहां मौजूद भीड़ ने हंगामा मचाया और दोनों उचक्कों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन एक भाग गया और दूसरा पकड़ में आ गया। उसे लोगों ने जमकर धुनना शुरू कर दिया।
इसकी सूचना पर इस्माइलपुर के साथ नवगछिया पुलिस भी पहुंच गई और उचक्के को भीड़ से पिटने से बचा लिया। हालांकि, वह तब तक अधमरा हो चुका था। उसका इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिट रहे उचक्के अपराधी को अचेतावस्था में अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभिषेक का मोबाइल कुछ दिन पहले छिनतई हुआ था। उसने अपना मोबाइल भागलपुर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के साहेबगंज निवासी अंकित ठाकुर या गोपालपुर थानाक्षेत्र के करारी तिनटंगा गांव के सोनू के हाथ में देख मांग की कि वह उसका मोबाइल वापस कर दे। इस बीच अंकित और सोनू के साथ अभिषेक की हाथापाई शुरू हो गई।
इन दोनों में से किसी एक ने अभिषेक को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही चंडी स्थान पर मौजूद लोग दौड़े और उनके हाथों अंकित पकड़ा गया और सोनू वहां से भाग गया। भीड़ ने अंकित को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए भेजा है। बता दें कि एक आरोपित का आरकेस्ट्रा में गमछे के पीछे हथियार छुपाने की फोटो वायरल हुई है। पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन देर रात होने के कारण स्वजनों ने ले नहीं जाने दिया। सुबह होते ही स्वजनों ने शव को चंडी स्थान मंदिर में रखकर पुलिस प्रशासन का विरोध जताते हुए दुर्गा पूजा कमिटी के मेले के तरीकों का विरोध दर्ज कराया।
इस प्रदर्शन करने की जानकारी पर एसडीएम उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर मार्कंडेय सिंह, गोपालपुर, कदवा, परबत्ता, ढोलबज्जा, नदी थानाध्यक्ष सहित दंगा निरोधक दस्ता बल मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत कराया। एसडीएम ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मंदिर के विवादों को खत्म करने के लिए शनिवार को बैठक की जाएगी। इस बात पर स्वजनों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को छोड़ा। वहीं, एसडीपीओ दिलीप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों की पहचान कर ली गई है। एक विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र का अंकित ठाकुर और दूसरा गोपालपुर थानाक्षेत्र के करारी तिनटंगा गांव का सोनू यादव है।
