सहरसा जिला जहाँ समय से पहले मानसून की वारिस हो ही गई सहरसा में शनिवार को मौसम का मिजाज दोपहर बाद बदल गया और शाम होते-होते पहले हल्की बारिश होने के साथ मिट्टी से वाप्स निकलने के बाद बारिश बंद हो गयी लेकिन दाेबारा झमाझम बारिश हुई। लगभग दो घंटे हुई बारिश से गर्मी, धूप और उमस से लोगों ने राहत महसूस की और मौसम सुहाना हो गया।

अगले 24 घंटों के दौरान सहरसा, सीमांचल क्षेत्रों के छ जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज और अररिया जिले के एक दो स्थानों पर गरज के साथ भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

पटना, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व खगडिय़ा में अपना प्रभाव दिखाएगा। इन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है।

सहरसा के शहरी और ग्रामीण इलाकों सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। बारिश होने से जहां तापमान में कमी आई है, वहीं लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। मानसून का असर राज्य के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में देखा जा रहा है। हालांकि अभी शेष जिलों में बारिश का इंतजार है।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना के साथ गया, गोपालगंज, सारण, वैशाली, भोजपुर, अरवल जिले में भी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में भी वज्रपात की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को बिना काम घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *