गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है। इस लिहाज से स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी, कर्मचारी एवं रोगियों के परिजनों की किसी भी दुर्घटना से बचाव करना जरूरी है। राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अग्निरोधी बनाने के लिए 21 से 25 अप्रैल तक सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा फायर सेफ्टी आडिट नियमित रूप से कराने पर जोर भी दिया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होगा l अग्नि से सुरक्षा ‘‘जलवायु परिवर्तन, मानव स्वास्थ्य और आपदा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम ” का अभिन्न अंग है। श्री पांडेय ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान अस्पताल कर्मियों को अगलगी की आपात स्थिति से निपटने के गुर सिखाए जाएगें।