सावन का पांचवा सोमवार आज है। रविवार को देर रात तक शिवालय सजकर तैयार हो गए।
मंदिरों में सुबह तीन बजे से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जायेगा। भूतनाथ मंदिर तीन बजे तो बूढ़ानाथ मंदिर, कुपेश्वरनाथ मंदिर व जागेश्वरनाथ मंदिर के पट अहले सुबह चार बजे खुल जाएंगे।
वहीं रविवार को डाक बम व साधारण कांवरिया बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट व छोटी खंजरपुर आदि गंगा घाट पहुंचे और जल उठाकर जलाभिषेक के लिए निकले।
इस दौरान दोपहर 12 बजे से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं से गंगा तट पटा रहा। पांचवीं सोमवारी पर बूढ़ानाथ मंदिर में स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा।
रात आठ बजे यहां पंडित ऋषिकेश पांडेय के नेतृत्व में बाबा का शृंगार फूलों से होगा।
प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट चार बजे खोल दिया जायेगा। मलमास के कारण भीड़ अभी कम हो रही है।
किया जाएगा रुद्राभिषेक
बाबा कुपेश्वरनाथ मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्रत्त्ी ने बताया कि यहां विश्व कल्याण के लिए 11 पंडितों के द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा।
नया बाजार स्थित जागेश्वरनाथ मंदिर में फूलों से बाबा का शृंगार होगा।
जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि सावन की पांचवीं सोमवारी पर शूल योग व अश्विनी नक्षत्र का संयोग बन रहा है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260