सबौर मे सड़क बनाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गया, घटना मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिसका इलाज रेफरल अस्पताल मे चल रहा है। बताया जाता है कि सडक बनाने को लेकर दो गुटो के बीच अक्सर मारपीट होते रहता है,
वही सडक निर्माण की जब टेंडर पास हुई और काम शुरू हुआ तो एक पक्ष के लोगो का कहाना था कि सडक नही बनने देंगे जिसके बाद विवाद शुरू हुआ और जमकर लाठी डंडा चला और घटना मे दो युवक घायल भी हो गए है, इस मामले का एक पक्ष की ओर से सबौर थाने मे आवेदन देने के लिए थाना पहुंचा तो वहां से डांट फटकार लगा कर भगा दिया ,
पूरा मामला इब्राहिमपुर का है बताया यह भी जाता है यह घटना इब्राहिमपुर का है, ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह पर नशे का कारोबार होता है, लेकिन पुलिस को करवाई नही करती है जिससे भी लोग आक्रोशित है, जिस वक्त यह घटना हुई बताया जाता है कि एक पक्ष के लोग नशे कि हलात मे थे, फिलहाल नही तो थाने मे ममला दर्ज हुआ नही तो कोई करवाई जिससे लोग डहरे सहमे हुए है !