SAHARSA! सहरसा जिला जहाँ आगामी होली पर्व को लेकर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से पटना एवं बरौनी के लिए तथा अमृतसर से पटना एवं बनमनखी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या – 04078 और ट्रेन संख्या – 04077 अमृतसर से बनमनखी और बनमनखी से अमृतसर के बीच आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जिसमें ट्रेन संख्या – 04078 अमृतसर से बनमनखी के लिए आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 9 मार्च , 13 मार्च , 17 मार्च एवं 21 मार्च को अमृतसर से सुबह के 6.35 बजे खुलकर अगले दिन शाम के 5.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वही वापसी में ट्रेन संख्या – 04077 बनमनखी से अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 11 मार्च , 15 मार्च , 19 मार्च एवं 23 मार्च को बनमनखी से सुबह के 6.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम के 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी। उन्होंने आगे बताया कि उक्त फेस्टिवल स्पेशल सहरसा , खगड़िया , बरौनी , शाहपुर पटोरी , हाजीपुर , छपरा , गोरखपुर , मुरादाबाद , अम्बाला कैंट , लुधियाना के रास्ते परिचालित की जायेगी ।
रिपोर्ट: इन्द्रदेव