भागलपुर में एक Video तेजी के साथ वायरल हुआ। लोगों के मुताबिक पुलिसकर्मी जिस शख्स को पीट रहे थे। वो कैदी को तंबाकू खिला रहा था। कैदी वाहन में पेशी के लिए लाए गए आरोपी को तंबाकू खिलाते हुए पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और फिर इसे सरेराह पीट दिया गया।
भागलपुर : ‘कैदी वाहन में सवार कैदी ने खिड़की से राह चलते एक युवक से खैनी (तंबाकू) मांग दी। इसपर उस व्यक्ति ने उसे बढ़कर तंबाकू देने लगा। ये सब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने देख लिया और उसे व्यक्ति को पकड़कर सरेराह जमकर पीट दिया।’ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऐसी चर्चा भागलपुर में जोर शोर से होने लगी। मामले का वीडियो भी व्हाट्स एप ग्रुपों में वायरल होने लगा।
पुलिस ने लापरवाही को होने के बाद सख्ती दिखाते हुए युवक को पकड़कर जमकर पीटा। उसके ऊपर लात-घूंसे चलाए गए। पुलिसकर्मियों ने युवक को घसीटते हुए कोर्ट कैंपस स्थित हाजत ले गए। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद किसी भी मीडियाकर्मी को कोई बयान नहीं दिया।
भागलपुर जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाए जा रहे कैदी से जुड़ा रहा, जब एक युवक कैदी गाड़ी में बैठे कैदी को तंबाकू देने लगा और इसी बीच पुलिस कर्मियों ने युवक को तंबाकू देते हुए देख लिया और उक्त युवक को पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया और उसके साथ पिटाई की गई। इसके बाद उसे कोर्ट कैम्पस हाजत लेकर चले गए।
कैदी गाड़ी में पेशी के लिए लाए गए एक कैदी ने इन भाई साहब से तंबाकू मांग ली और ये उसे तंबाकू खिलाने भी लगे। बस फिर क्या, पुलिस ने जमकर खुराक दे दी।’ इस चर्चा के साथ भागलपुर में ये वीडियो वायरल है।