मामला जहानाबाद का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज बाजार की है। यहां अपराधियों ने एक रिटायर्ड दारोगा से हथियार के बल पर सात लाख रुपए लूट लिये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र स्थित मैमा कोरथु गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा शुक्रवार को एकंगरसराय बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 7 लाख रुपए निकालकर बस से बंधुगंज बाजार उतरे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीनकर काको बाजार की ओर फरार हो गए।पीड़ित रिटायर्ड दारोगा द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
घोसी थाने की पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए बाजार में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। बता दें कि बिहार में बेखौफ बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं बावजूद पुलिस अपराध की घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है।