जिस तरह से सर्च इंजन गूगल फटाफट किसी भी सवाल का जवाब देता है उसी तरीके से झारखंड के गिरिडीह जिले का करीब डेढ़ साल का बच्चा भी अपने जनरल नॉलेज और अंग्रेजी से सबको हैरान कर रहा है. दरअसल झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सुदूरवर्ती गांव कुबरी में जिस जगह पर पहुंचने के लिए ढंग के रास्ते नहीं हैं. लेकिन, यहां एक 20 महीने का बच्चा है जो गूगल बॉय उर्फ छोटा कौटिल्य के नाम से पूरे जिले में मशहूर हो रहा है. इस छोटे से बच्चे अंकुश राज की खासियत यह है कि जो इसे एक बार बता दिया जाता है वह इसके दिमाग में छप जाता है और अपनी तोतली जुबान से बोलने लगता है. अंकुश राज को महज 20 महीने की उम्र में पूरा गुड इंग्लिश किताब याद है. लगभग सभी पक्षियों, जानवरों, फूलों और सब्जियों के नाम अंग्रेजी में चुटकियों में बता देते हैं. इतना ही नहीं इसे प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी के नाम भी पता है. बता दें, इस बच्चे के पिता अशोक यादव ट्रक ड्राइवर हैं जो ओडिशा में रहते हैं. मां निशा भारती गृहणी हैं. गांव में सीमित संसाधनों के बीच रहने वाले अंकुश के अंदर अभी से ही सुपर जीनियस वाले सारे गुण नजर आते हैं.

कंप्यूटर की तरह याद कर लेता है अंकुश आमतौर पर इतनी छोटी उम्र के बच्चे मम्मी-पापा का नाम भी ढंग से नहीं बता पाते हैं. लेकिन, इस बच्चे के सर पर मां सरस्वती का आशीर्वाद है तभी तो यह संभव हो पाया है कि जो इसे बता दिया जाता है या पढ़ा दिया जाता है. वह तुरंत कंप्यूटर की तरह ही याद कर लेता है. बच्चे की इस प्रतिभा के पीछे इनकी मम्मी निशा भारती और दादी नीलम देवी का बहुत योगदान है. खास करके इनकी मम्मी अपने इस छोटे बच्चे के पीछे बहुत ज्यादा ध्यान देती है. इनके लिए किताब खरीद कर लाई है और हमेशा कुछ ना कुछ पढ़ाने की कोशिश करती है.

दादी और मां का है बड़ा योगदान

निशा भारती घर के कामकाज को संभालती है. वह खुद भी इतिहास ऑनर्स ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं. कमाल की बात तो यह भी है कि बच्चे की दादी मां 60 वर्षीय नीलम देवी भी आठवीं क्लास पास हैं और अंकुश को कुछ न कुछ पढ़ती रहती हैं. कुल मिलाकर बच्चे की दादी और मां दोनों मिलकर बच्चे को हमेशा पढ़ाने की कोशिश करती हैं. बच्चे की इस कुशलता और हुनरमंद को लेकर परिवार समेत पूर्व जिलेवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे का दिमाग बहुत ही शार्प है इसके पीछे ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा तो आने वाला दिन में कुछ बेहतरीन करने वाला है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *