पिछले दिनों आई बाढ़ से किसानों की बर्बाद हो चुकी है फसल दियारा जाने वाले
अकबरनगर: पिछले दो दिनों से अकबरनगर के गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इस कारण किसानों व आम लोगों में पिछले दिनों आयी बाढ़ की तरह खतरा मंडराने लगा है। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण स्थानीय लोगों व किसानों में डर बना हुआ है। जलस्तर बढ़ने से दियारा इलाके में रहने वाले लोग काफी चिंतित हैं। लोगों को बाढ़ में फिर से डूबने का डर सता रहा है। रविवार को दियारा से अकबरनगर गांव आने जाने वाले गंगा के रास्ते पर पानी भर गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसी तरह गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई तो खेतों में लगी फसल भी बर्बाद हो जाएगी। जिससे किसान और ग्रामीण काफी चिंतित हैं। किसान बाढ़ समाप्त होने के बाद मवेशियों को दियारा लेकर चले गए हैं। अगर इसी तरह पानी बढ़ता है तो दोबारा मवेशी को दियारा से लेकर आना पड़ेगा। किसान प्रकाश, सुबोध, शालिग्राम, अभय ने बताया कि पिछले दो दिनों से गंगा में हल्की फुल्की बढ़ोत्तरी थी लेकिन शनिवार की देर रात तक हुई बारिश के कारण गंगा में व्यापक रूप से वृद्धि हुई है। बहियार इलाकों में भी पानी की बढ़ोतरी जारी है। रविवार को चानन बहियार में पानी दिखने लगा है।