पुलिस जिला नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र की छोटी परबत्ता पंचायत अंतर्गत मेघल टोला में शनिवार देर शाम नंदकिशोर मंडल उर्फ ननकू मंडल की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। शांत स्वभाव के ननकू मंडल रोज की तरह अपने खेत में खाद डालने गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। सुबह उनकी पत्नी खोजबीन करते हुए खेत पहुंची, तो वहां का दृश्य देखकर वह सन्न रह गई—नंदकिशोर मंडल का शव खेत में पड़ा था। घबराई महिला ने तुरंत अपने परिजनों और पुत्र को सूचना दी।
परिजन घटनास्थल पहुंचे और इसकी सूचना इस्माईलपुर थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को घेराबंद कर जांच शुरू की। हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां जमा हो गए। पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जिप सदस्य विपिन मंडल, मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से कई संदेहास्पद वस्तुओं को जब्त कर वैज्ञानिक जांच के लिए अपने कब्जे में लिया। नंदकिशोर मंडल का पुत्र कुंदन कुमार, जो सबौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस एमटी के रूप में कार्यरत है, सूचना मिलते ही वहां पहुंचा और पिता की हालत देख भावुक हो उठा।
पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने रोते-बिलखते नंदकिशोर मंडल का अंतिम संस्कार किया।
एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह हत्या पुरानी रंजिश या विवाद का परिणाम होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों और उनके मंसूबों का जल्द खुलासा करने का भरोसा भी पुलिस प्रशासन की ओर से दिया गया है।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
