भागलपुर सुलतानगंज के मसदी पंचायत के समिप बन रहे मिर्जाचौकी से बतियारपुर तक फोरलेन में अंडरपास नहीं होने पर ग्रामीणों को होगी परेशानी। वहीं इस मामले मै ग्रामीणों ने एकजुट होकर मिडिया को बताया कि मिर्जाचौकी से बतियापुर तक फोरलेन बन रहे हैं।

लेकिन मसदी पंचायत के ग्रामीणों को दक्षिण ओर नोनसर,असियाचक पंचायत मे हम लोगों कि खेतीबाड़ी होती हैं।लेकिन अंडरपास नहीं देने हम लोगों को आने जाने मे काफी परेशानी होगी।इसके लिये मिर्जाचौकी से बतियापुर फोरलेन के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय पाण्डेय से दुरभाष पर बातचीत किये गये लेकिन अंडरपास कि बात नहीं होने कि बात कही हैं।

साथ ही इसके लिये मुखिया के लेटरपेड पर आवेदन मांगे गये हैं।तभी अंडरपास कि बात कही गई।जबतक हम लोगों को अंडरपास नहीं मिलेगा तबतक मिर्जाचौकी से बतियापुर फोरलेन मे काम नहीं होने कि बात कही गई हैं।और कहा अंडरपास बनने से श्रावणी मेला मे शहर मे जाम कि समस्याओं का निदान मिल सकता हैं।इसके लिये स्थानीय विधायक प्रो.ललित नारायण म़ंडल को भी अबगत कराया गया हैं।

लेकिन इस ओर किसी भी पदाधिकारियों का ध्यान अबतक नहीं गया हैं।इस दौरान ग्रामीण किसान आशिश झा,रामस्वरूप यादव,मुकेश कुमार शर्मा, मनिष कुमार यादव सहित सैकड़ों किसान मौजुद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *