
इस दौरान विधालय के संस्थापक गंगाधर राव ने सभी छात्र छात्राओं को अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण होने तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक देवकीनंदन राव , निदेशक अमन राव , सहायक शिक्षक रितेश राव , उमेश सिंह , प्रदीप कुमार , ज्योतिष कुमार , विजेंद्र कुमार सहित रजौन स्थित अंग ब्राइट कैरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आर.के.प्रियदर्शी तथा शिक्षक विक्रम राठौर उपस्थित थे।

विदाई समारोह के दौरान विद्यालय परिवार से अलग हो रहे छात्र-छात्राओं ने भावुक होकर सभी गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त कर , एक दूसरे को गुलाल लगाया । बताते चलें कि सरस्वती विद्या निकेतन पिछले कई वर्षों से अच्छे परिणाम देने के लिए क्षेत्र में मशहूर है ।
