बक्सर जिले के थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के समीप से पुलिस ने शनिवार को शराब के साथ चार दोस्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चारों दोस्त पटना के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल 90 पीस शराब बरामद की गई है। गिरफ्तारी की खबर जैसे ही इनके परिजनों को मिली उनके होश उड़ गए। चारों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव मिला। तीन को जेल भेज दिया गया। जबकि, एक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पढ़ाई के नाम पर कर रहे थे दारू का धंधा
भौतिक सुख-सुविधाओं की चाहत और कम मेहनत में अधिक कमाई करने के उद्देश्य से सभी दोस्त शराब की तस्करी में उतर गये। परिजनों ने बताया कि एक का ननिहाल बनारस है। चारों घूमने का बहाना करके गये थे। परिवार को यह पता नहीं था कि घूमने का बहानाबाजी कर चारों शराब की तस्करी कर रहे थे। शराब की खेप लेकर चारों डुमरांव स्टेशन पर उतर गये थे। सभी पूर्वी गुमटी के समीप खड़े थे। तभी इसकी सूचना पुलिस को मिली। गुप्त सूचना मिलते ही डुमरांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को दबोच लिया।
पटना के रहने वाले है चारों
पुलिस के पटना के रहने वाले चारों साधारण परिवार से तालुकात रखते है। सभी इंटर और अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि पूर्वी गुमटी से पटना सिटी के किला रोड निवासी अरुण कुमार गुप्ता के पुत्र आकाश कुमार, चौक थाना के पूरब दरवाजा मोर्चा निवासी मनोज प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार, पटना शाहपुर के शिकारपुर निवासी नरेश प्रसाद के पुत्र विक्की राज और पटना के चौक थाना निवासी कैमिशको निवासी दिलीप कुमार के पुत्र शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया।
सभी के पास से कुल 90 पीस शराब बरामद की गई। गिरफ्तार सभी बनारस से शराब लेकर आ रहे थे। गिरफ्तार आकाश, दीपक और विक्की को जेल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दारोगा बबन यादव के बयान पर नामजद एफआईआर दर्ज किया है।