सीतामढी जिले में पुलिस की विशेष टीम ने मेजरगंज और रीगा में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रुपये दोगुना करने के नाम पर ठगी करने के आरोप में नेपाली दंपती समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीतामढी जिले में पुलिस की विशेष टीम ने मेजरगंज और रीगा में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रुपये दोगुना करने के नाम पर ठगी करने के आरोप में नेपाली दंपती समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से जाली चार लाख नेपाली रुपये के नोट, नौ बंडल जाली नोट बनाने के कागज, 17 हजार नेपाली रुपये, 36 हजार 500 भारतीय रुपये, एक पिस्टल, पांच गोली, जाली नोट छापने की मशीन व विभिन्न प्रकार के केमिकल बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मेजरगंज थाना के खैरवा गांव में सुशील तिवारी के बैठका में कुछ लोगों के भारतीय जाली नोट का धंधा करने की सूचना मिली थी। यह भी जानकारी मिली कि वहां एक तस्कर भारतीय जाली नोट की खेप लेकर आया है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में विशेष टीम ने खैरवा गांव में छापेमारी कर पांच लोगों को पकड़ा। इसमें नेपाली दंपती भी शामिल है। इनकी तलाशी में एक देसी पिस्टल, कारतूस, मैगजीन, मोबाइल, भारतीय और नेपाली नोट और जाली नोट बनाने की सामग्री बरामद की गई।

दूसरी ओर पुलिस टीम को दूसरी सूचना मिली कि रीगा और बैरगनिया क्षेत्र में कुछ लोग जाली नोट के साथ छिपे हैं। इसके बाद टीम ने रीगा थाना के पिपरा गांव में राजेन्द्र महतो के घर में छापेमारी कर दो मोबाइल, दो लाख के जाली नेपाली रुपये के दो बंडल, नोट बनाने वाले कागज का बंडल और एक पुलिस की वर्दी बरामद की गई। राजेन्द्र महतो से पूछताछ के आधार पर बैरगनिया थाना के बेंगाही गांव में बबलू झा के घर पर छापेमारी कर जाली नेपाली दो लाख रुपये के दो बंडल और चार मोबाइल के साथ बबलू झा और मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ सदर ने बताया कि मामले में रीगा और मेजरगंज थाने में दो अलग-अलग एफआईआर की गई है।

मेजरगंज में नेपाली दंपती समेत पकड़े गए पांच लोग

सदर एसडीपीओ ने बताया कि मेजरगंज में कार्रवाई के दौरान नेपाली दंपती के साथ पांच लोगों को पकड गया। इनकी पहचान नेपाल के सर्लाही के चंद्रनगर निवासी लालबाबू चौधरी व उसकी पत्नी सीमा चौधरी, मेजरगंज थाना के खैरवा गोट निवासी सुशील कुमार तिवारी, लड्डू मदारी और आफताब आलम के रूप में की गई है। इनके पास से सादे कागज के बंडल के उपर असली नेपाली हजार रुपये का नोट लगा बंडल, एक पिस्टल, पांच गोली, मैगजीन और नोट बनाने की मशीन के अलावा कई केमिकल जब्त किए गए। एसडीपीओ ने बताया कि सुशील तिवारी पूर्व में जाली नोट के धंधे में जेल जा चुका है। 

लोगों को ठगने के लिए करते थे पुलिस की वर्दी का उपयोग

एसडीपीओ ने बताया रीगा और बैरगनिया में जाली नोट के साथ पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस की वर्दी भी मिली है। इस संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि ये सभी नेपाल के लोगों को असली रुपये के बदले तीन गुना नकली नेपाली रुपये का प्रलोभन देकर बुलाते थे। इस दौरान लोगों से रुपये की डील करने के दौरान कोई एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में पहुंचकर लोगों को डराकर रुपये छीन लेते थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *