श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर में बैंकों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार कांवरिया मार्ग पर चलंत एटीएम की सुविधा के साथ कूड़ेदान की भी व्यवस्था रहेगी। यूको व अन्य बैंकों की तरफ से यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
इसे लेकर यूको बैंक ने मुख्यालय को पत्र लिखकर चलंत एटीएम की मांग की है। दरअसल, पिछले दिनों श्रावणी मेला की समीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारी ने स्वैच्छिक व सामाजिक दायित्व के तहत विभिन्न कार्य कराने को कहा था।
एलडीएम अभिनव बिहारी ने बताया कि कांविरया मार्ग पर चलंत एटीएम की व्यवस्था यूको व अन्य बैंकों के द्वारा कराई जायेगी।
इसके लिए हर बैंक अपने-अपने स्तर पर मुख्यालय व वरीय अधिकारी से संपर्क कर रहे हैं। कांवरिया मार्ग पर सिक्का बदलवाने की मशीन की व्यवस्था होगी। इसके साथ विभिन्न जगहों पर बैंकों के द्वारा तोरण द्वार लगाये जायेंगे। कांवरियों के लिए चिह्नित जगहों पर कूड़ेदान की व्यवस्था करायी जायेगी।
जलसेवा भी बैंक करेगा, होगी फर्स्ट एड की व्यवस्था बैंकों के द्वारा रास्ते में फर्स्ट एड की व्यवस्था भी होगी।
सावन चार जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक
संकट मोचन दरबार के पंडित चंद्रशेखर झा ने बताया कि इस साल सावन माह चार जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त का चलेगा। कुल मिलाकर सावन माह 59 दिन के होंगे। इस बार सावन में आठ सोमवारी पूजा होगी। रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाया जायेगा।
श्रावणी मेला को लेकर 30 को डीएम ने बुलाई बैठक
श्रावणी मेला को लेकर आगामी 30 मई को डीएम ने बैठक बुलाई है। बैठक में तमाम विभागाध्यक्षों को बुलाया गया। उनसे 18 मई को हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की रिपोर्ट ली जाएगी। रोड, पानी, बिजली, शौचालय आदि से संबंधित कार्ययोजना के साथ बुलाया गया है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
