नवगछिया अनुमंडल के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। लापरवाही बरतने के आरोप में ढोलबज्जा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष को रंगदारी मांगने की घटना की जानकारी थी, इसके बावजूद उन्होंने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को नहीं दी। इसी गंभीर चूक के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।


थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के स्थान पर निशांत कुमार को ढोलबज्जा का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। निशांत कुमार इससे पहले कटिहार जिले के कदवा थाना में सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के पद पर कार्यरत थे। प्रशासन ने व्यवसायियों में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से ढोलबज्जा बाजार में पुलिस पिकेट भी स्थापित कर दिया है, साथ ही वहां तैनात पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है।


बताया गया कि रंगदारी मांगने वाला आरोपित बाइक पर सवार होकर आया था। उसका चेहरा मास्क से ढका हुआ था और वह हुडी पहने हुए था, जो बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन तेज कर दी है। इस मामले में कुछ अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


गौरतलब है कि कुख्यात अपराधी छोटुआ यादव के नाम पर रंगदारी मांगे जाने के विरोध में गुरुवार को ढोलबज्जा बाजार के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी थीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देर शाम पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार स्वयं ढोलबज्जा बाजार पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मौके पर विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, डीएसपी मुख्यालय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


पुलिस अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा का भरोसा दिए जाने के बाद शुक्रवार को व्यवसायियों ने अपनी दुकानें खोल लीं। फिलहाल बाजार में पुलिस की सख्त निगरानी जारी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *