मुंगेर के शातिर हथियारों के कारीगर इन दिनों मुंगेर से बहार जाकर हथियार बनाने के मिनीगन फैक्ट्री चला रहे हैं . इसी कड़ी में जब भागलपुर के तेज तर्रार सीनियर एसपी बाबू राम को एक गुप्त सूचना मिली तो तत्काल कारवाई करके एक मिनी गन फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया .

आप यह जानकार दंग रह जायेंगे की यह मिनीगन फैक्ट्री एक खेत में चलाया जा रहा था . जहाँ मुंगेर से आये कारीगर हथियार बना रहे थे.
दरअसल , भागलपुर गोराडीह पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर गोराडीह पुलिस ने सादे लिवास में छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस ने 3 अर्धनिर्मित पिस्टल, 3 बैरल, 4 मैगजीन, एक ड्रिल मशीन, आरी समेत हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किये हैं .

साथ ही साथ मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बर्धय निवासी मोहम्मद फकरुद्दीन के बेटे मोहम्मद महफूज़, मोहम्मद मुर्शी के बेटे मोहम्मद सरफ़राज़ व मोहम्मद मुस्ताक के बेटे मोहम्मद खुशनयाज़ को गिरफ्तार किया है. ये सभी गोराडीह के डहरपुर के मोहम्मद मुन्ना के खेत पर हथियार बनाने का काम कर रहे थे . तीनो पूर्व में भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुके हैं .

एसएसपी बाबू राम ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ ही महीने पहले ये जेल से छुटकर आये थे और होली और शब-ए- बारात के मौके पर ये हथियार बना कर अपराधियों तक पहुँचाने में सफल हो जाते तो बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे .
बहरहाल अभी दो दिन पहले ही भागलपुर के नौगछिया में पुलिस ने एक मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन किया था .

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *