भागलपुर । कोई दुर्घटना हो जाए, चेन स्नेचिंग हो जाए, आग लग जाए या अन्य किसी तरह की घटना हो जाय। न पुलिस को खोजने की जरूरत पड़ेगी और न अस्पताल खोजने की। बस एक बटन दबाना होगा और हर तरह की मदद मिलेगी। शहरवासियों को यह सुविधा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के एसओएस (सेव आवर सोल) इमरजेंसी कॉल बॉक्स से मिलेगी। इमरजेंसी कॉल बॉक्स शहर के 10 चौराहों पर लगा दिया गया है और पूरी संभावना है कि फरवरी के अंत तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

इस सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में एक एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और एक पुलिस की गाड़ी 24 घंटे तैनात रहेगी।

जहां भी कोई दुर्घटना की सूचना मिलेगी वहां आवश्यकतानुसार टीम चली जाएगी। बस इस सुविधा को लेने के लिए प्रभावित व्यक्ति को कॉल बॉक्स का बटन दबाना होगा।

कॉल बॉक्स में टू वे कॉल सिस्टम रहेगा और वहां एक कैमरा भी रहेगा। कॉल करने वाले व्यक्ति का वीडियो फुटेज भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में दिखेगा। मसलन फर्जी कॉल करने वालों को भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की टीम देखेगी।

अगर बार-बार कोई ऐसा करता है तो पुलिस वैसे चिह्नित लोगों पर कार्रवाई भी करेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी के टेक्निकल मैनेजर सह पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि इमरजेंसी कॉल बॉक्स की सुविधा शहरवासियों को जल्द मिलेगी। इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो गया है और इसका ट्रायल भी हो रहा है।

इमरजेंसी कॉल बॉक्स का ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

कोई घटना होने पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स का बटन दबाना होगा

बटन दबाने के बाद वहां खड़ा रहना होगा

बटन दबाते ही कैमरे से कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में वीडियो फुटेज दिखेगा

इसके बाद उसी बॉक्स में टू वे कॉन कॉल सिस्टम पर कॉल आएगा

अपनी परेशानी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की टीम को बतानी होगी

इसके बाद आवश्यकता अनुसार पुलिस या मेडिकल टीम पहुंचेगी

पहुंचने में कितना समय लगेगा यह टीम कॉल पर बताएगी

कहां-कहां लगे हैं इमरजेंसी कॉल बॉक्स

जीरोमाइल, मायागंज, नगर निगम चौक, कचहरी चौक, घंटाघर चौक, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, स्टेशन चौक, नाथनगर चौक, गुड़हट्टा चौक और तिलकामांझी चौक।

जगहों पर शहर में रहेगी इमरजेंसी कॉल बॉक्स की सुविधा 10

फरवरी तक यह सुविधा शहर के लोगों को मिलने लगेगी

एक बटन दबाने पर फोन आएगा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *