लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। लालू यादव ने कहा है कि छठ पर्व पर भी केंद्र अपनी ठगी से बाज नहीं आ रहा। राजधानी का किराया लेकर साधारण ट्रेन से यात्रा कराई जा रही है।
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर में दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को रेल यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा को लेकर सियासी बयानबाजी हो रही है। इस कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
लालू यादव ने कहा है कि छठ पर्व पर भी केंद्र अपनी ठगी से बाज नहीं आ रहा। राजधानी का किराया लेकर साधारण ट्रेन से यात्रा कराई जा रही है। ट्रेनों में कुव्यवस्था और गंदगी का साम्राज्य है। रेल भाड़ा, प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ाने और रेलवे को निजी हाथों में बेचने के बाद भी इनका पेट नहीं भरा है।
गौरतलब है कि लालू परिवार में इस बार छठ पर्व नहीं मनाया जा रहा है। किडनी की बीमारी से पीड़ित लालू यादव फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के घर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लोगों को रेल में हुई असुविधा के लिए केंद्र पर हमला करने के बाद जदयू ने हवाई यात्रा में मनमाना किराया वसूली का भी आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा-बड़का झुट्ठा पार्टी की पोल खुल गई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के वीडियो को शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री कह रहे हैं-हवाई चप्पल पहन कर जो घूमता है, वो मुझे हवाई जहाज में दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वादा के विपरीत केंद्र सरकार ने बिहार के लोगों के साथ छल किया है। लोक आस्था के इस विश्वविख्यात पर्व के अवसर पर भाड़ा के नाम पर बिहार के लोगों के साथ लूट हो रही है।