बिहार में बालू माफिया से मिलीभगत कर काली कमाई करने वाले अफसरों का दायरा बढ़ते जा रहा है. एक-एक कर ऐसे अफसर भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। राज्य में आर्थिक अपराध इकाई के अलावा निगरानी की टीम भी लगातार ऐसे भ्रष्ट सरकारी सेवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
इस बार कार्रवाई की जद में आने वाले अफसर बिहार के पटना जिले के बिहटा में बतौर सीओ तैनात रहे विजय सिंह हैं. वे मूल रूप से भोजपुर (आरा) के रहने वाले हैं. आरा शहर से सटे अनाईठ गांव में इनका पैतृक घर है.
ईओयू यानी आर्थिक अपराध इकाई की ओर से बताया गया है कि उनकी टीम अवैध बालू उत्खनन एवं गैरकानूनी व्यापार में लिप्त बिचौलियों और बिहार राज्य सरकार के अफसरों-कर्मचारियों पर लगातार नजर रख रही है. इसी क्रम में पटना जिले के बिहटा में तैनात रहे विजय कुमार सिंह के बारे में सूचना मिली.
टीम को पता चला कि इस अफसर ने बालू धंधेबाजों से साठगांठ कर काफी अवैध कमाई की है. प्राथमिक जांच में यह जानकारी सत्य पाई गई. इसके बाद बिहटा के तत्कालीन सीओ के खिलाफ आय से अधिक मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की गई.
ईओयू ने भोजपुर (आरा) के नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ गांव में स्थित विजय सिंह के पैतृक आवास के अलावा पटना (दानापुर) के रुपसपुर थाना अंतर्गत गोला रोड में ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के पास स्थित आवास पर भी छापा मारा है. टीम की ओर से बरामद की गई सामग्री की सूचना बाद में दिए जाने की बात कही गई है.