सहरसा। जिले में औद्योगिक विकास को नई गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र विहाडा, बैजनाथपुर सहरसा में उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सहरसा श्री विपेश कुमार ने की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न उद्यमियों से सीधे संवाद कर उद्योग विस्तार से जुड़ी समस्याओं, सुझावों और शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों ने औद्योगिक परिसर बैजनाथपुर में बुनियादी सुविधाओं की कमी को प्रमुख मुद्दे के रूप में उठाया। उद्यमियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति, ड्रेनेज सिस्टम और वाई-फाई जैसी आवश्यक सुविधाओं के अभाव में उद्योगों के संचालन और विस्तार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने उप महाप्रबंधक, विहाडा को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्य पूर्ण होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी श्री विपेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सहरसा जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हुई है तथा सड़क, बिजली और अन्य आधारभूत संरचनाओं में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह समय जिले में औद्योगिक निवेश बढ़ाने का है। प्रशासन उद्योगों के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। डीएम ने उद्यमियों से अपील की कि वे जिले में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित करें और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर जिले के आर्थिक विकास में भागीदार बनें।
कार्यक्रम के क्रम में नवस्थापित बायोअर्थ पॉलीफैब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का भ्रमण भी किया गया। यह इकाई पर्यावरण के अनुकूल पेपर बैग का उत्पादन कर रही है। जिलाधिकारी ने कंपनी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उद्योग न केवल रोजगार सृजन करते हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस उद्यमी संवाद कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी, संबंधित अभियंता, उद्योग संघ के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर उद्यमियों में सकारात्मक उत्साह देखा गया और उन्होंने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया।
