झंडापुर बाजार स्थित दुकान में घुसकर दुकानदार और उसके पिता पर हमला कर मोबाइल, रुपया, बेल्ट, चश्मा आदि लूटने का मामला सामने आया है।
झंडापुर बाजार स्थित सन्नी वॉच के संचालक मो. शमसूद पिता नसीर आलम ने झंडापुर ओपी में केस दर्ज कराया है। जिसमें उसने झंडापुर के ही मो. फूलो, शेख इजराइल, शेख रफीक, मो. शाहजहां, मो. अरशद, मो. फरान और शेख दाऊद को नामजद आरोपी बनाया है। अपने आरोप में बताया कि 6 अक्टूबर शाम सात बजे के करीब मैं अपनी दुकान पर बैठा था। उसी समय उपरोक्त नामजद अपने-अपने हाथ में लाठी -डंडा और पसयानी लेकर आये और मुझे और मेरे पिता को बेरहमी से पीटने लगे। हमलोग घायल होकर जमीन पर गिर गये। उसी समय नामजद दुकान से छह एंड्रॉएड मोबाइल, दस हजार रुपया, बेल्ट और चश्मा लेकर फरार हो गये। वहीं भागने के क्रम उन्होंने धमकी भी दी। उसके बाद घर पर जाकर महिलाओं से भी मारपीट की। झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया मामले को दर्ज पड़ताल की जा रही है।