भागलपुर, शहर में काफी जाम का माहौल बना रहता है। यातायात व्यवस्था काफी लचर हो जाती है ।उसका मुख्य कारण रोड के किनारे अतिक्रमण है। इसको लेकर जिला प्रशासन आज से फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ कर दी है।
इसको लेकर संबंधित जगहों पर चिन्हित भी कर दिया गया था। पहले से माइकिंग भी कराई जा रही थी। बताते चलें कि अतिक्रमण हटाने का काम 2 दिनों तक 26 मार्च और 27 मार्च को चलना सुनिश्चित हुआ है। एसडीओ धनंजय कुमार के आदेशानुसार दंडाधिकारी की नियुक्ति और पुलिस की तैनाती मे यह कार्य कराया जा रहा है,
अतिक्रमण हटाने के क्रम में प्रशासन को कई जगह काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक ,कचहरी चौक से घंटाघर चौक और उसके आसपास अतिक्रमण को हटाया गया ।
अतिक्रमण हटाने में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जूनियर इंजीनियर छविनाथ राम अपने पूरे दलबल के साथ मौजूद थे। वहीं कल 27 मार्च को घंटाघर चौक से आगे पटल बाबू रोड होते हुए लोहिया पुल और स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाया जाएगा।