भागलपुर।
साल के आखिरी महीने में शहर के ढाई हजार बिजली बकायेदारों की बत्ती गुल हो गई है। राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने पिछले महीने से सख्ती शुरू की है और अभियान चलाकर बकायेदारों की बिजली काटी जा रही है।
नए प्रावधान के अनुसार अब बिजली कटने पर दोबारा तभी कनेक्शन किया जाएगा जब बकाया राशि का कम से कम 50 प्रतिशत जमा कराया जाएगा। बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काटने में शहरी क्षेत्र में सबसे आगे तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन है, जहां 729 कनेक्शन काटे गये हैं।
शहरी डिवीजन में चार बिजली सबडिवीजन शामिल हैं। इसमें तिलकामांझी के अलावा मोजाहिदपुर, नाथनगर और सुल्तानगंज शामिल हैं। मोजाहिदपुर में 733 बकायेदारों की बिजली काटी गई है।